AIR-651, CSE-2020
“एक अच्छा IAS बनने के लिए एक अच्छा इंसान बनना ज़रूरी है। Nirvana में हम आपको IAS बनाने की Guarantee तो नहीं दे सकते पर आपको एक Better Person ज़रूर बना देंगें।”
सेमिनार में कहे करम सर के इन Words ने Nirvana IAS ज़ोईन करने के लिए मजबूर सा ही कर दिया था। आज मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ की करम सर के इन Words में कितनी सच्चाई थी।
करम सर की Class के discussions ना सिर्फ़ आप में curiosity develop करते हैं बल्कि आपको आस पास की चीज़ों के बारे में सोचना एवं चिंतन-मनन करना सिखाते हैं। Current Affairs के विषयों पर उनकी बातों ने Newspaper पढ़ने को कभी एक boring exercise नहीं बनने दिया। Mains और Interview के दौरान हर एक Student के Strong और Weak points को ध्यान में रखकर सबके लिए अलग strategy बनाने की उनकी कला ने मुझे अपने Strong points क़ो exam के perspective से use करना सिखाया। एक सिविल इंजीनियर के लिए Law Optional को इतना आसान शायद ही कोई बना पाता।
वाधवा सर के History को आज से relate करके पढ़ाने के तरीके ने Classroom discussions को हमेशा दिलचस्प बनाए रखा। उनका पहले दिन कोई एक नया topic/term देकर अगले दिन उसको Class में discuss करने के तरीक़े ने ना सिर्फ़ Research करना सिखाया बल्कि अलग अलग चीज़ों के बारे में जानने की उत्सुकता भी बढ़ाई। हर एक Student के साथ Answer Writing के लिए personally मेहनत करने की उनकी चाह ने मेरी Answer Writing को बहुत बेहतर किया। Class के बाद चाय पर उनके साथ लंबी चर्चाओं ने दुनियादारी सिखाने के साथ साथ दुनिया को अलग नज़रिए से देखना भी सिखाया।
रूबी मैम ने CSAT की Classes को हमेशा interesting और enjoyable बनाये रखा।
All in all, Nirvana IAS ने मेरी इस सफलता में हर तरीक़े से अपनी विशेष भूमिका निभाई है। मैं बड़े गर्व से कह सकता हूँ की Nirvana में रहते हुए मुझे अन्य किसी Coaching Institute के notes, test serieses, mock interviews etc जोईन करने की कभी ज़रूरत ही नहीं महसूस हुयी।
मैं अपनी सफलता के लिए Nirvana परिवार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए ये आशा करता हूँ कि Nirvana मेरे जैसे बहुत से Aspirants को Better Person बनाने के अपने उद्देश्य में हमेशा कामयाबी के शिखर को छूता रहे।